बिजली कंपनी शिवपुरी में करेगी कार्रवाई: बकायादारों के काटे जाएंगे बिजली कनेक्शन, प्रबंधक बोला- कानूनी कार्रवाई भी करेंगे

[ad_1]
शिवपुरी9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बिजली वितरण कंपनी अपने बकायादारों से बकाया राशि बसूलने का आज 3 अक्टूबर से अभियान छेड़ने वाली है। इसके लिए शिवपुरी की विधुत वितरण कंपनी ने बिजली उपभोक्ताओं से अपील की है। वह जल्द से जल्द बकाया बिजली बिल का भुगतान करें। अन्यथा इस अभियान के तहत जिन विद्युत उपभोक्ताओं ने बिजली के बिल नहीं भरे हैं, उनके कनेक्शन काट दिए जाएंगे। जिससे उन्हें परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है।
अभियान चलाकर काटे जाएंगे बिजली कनेक्शन
म.प्र.वि.वि.कंपनी लि. शिवपुरी 3 अक्टूबर से बकाया राशि वाले उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटने का अभियान शुरू करने जा रही है। कंपनी ग्रामीण के प्रबंधन ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं के कनेक्शन पूर्व में बकाया राशि जमा न करने पर कार्रवाई की जाएगी। उपभोक्ताओं के खिलाफ वि़द्युत अधिनियम 2003 की धारा 138 के तहत कार्रवाई की जाएगी। बिजली कंपनी ने बकायदारों से जल्द से जल्द बकाया बिजली बिल जमा करने की अपील की है।
Source link