बिजली कंपनी के आउट सोर्स कर्मचारी की मौत: पेड़ की टहनी काटते समय सीढ़ी से सड़क पर गिरा, परिजन बोले- करंट लगा

[ad_1]
श्योपुर7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

रविवार को सुबह करीब 10 बजे बिजली लाइन को छू रही पेड़ की टहनी को काटते समय बिजली कंपनी का आउट सोर्स कर्मचारी अचानक सीसी रोड पर गिर गया। कर्मचारी बांस से बनी सीढ़ी पर चढ़कर डाली काट रहा था। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची। कोतवाली थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतक के शव का पीएम करवा कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
घटना जिला अस्पताल के मुख्य गेट से अंदर जाने वाले रास्ते की है। बताया गया है कि बिजली कंपनी का आउटसोर्स कर्मचारी छोटेलाल माहौर निवासी मठेपुरा रविवार को विभाग के अधिकारियों के आदेश पर लाइन मेंटेनेंस का कार्य कर रहा था। इसी दौरान जब उसकी नजर 33 केवी बिजली लाइन को छू रही पेड़ की टहनियों पर पड़ी, तो वह बांस से बनी सीढी को पेड़ से सटाकर उसके ऊपर चल गया और टेहनी को काटने लगा।
इसी दौरान सीढ़ी से गिरने की वजह से उसकी मौत हो गई। परिजन करंट लगने की वजह से उसकी मौत होने की बात कह रहे हैं। मौके पर बिजली कंपनी के अधिकारी और कर्मचारी भी पहुंच गए, जिन्होंने मृतक के परिजनों को उचित सहायता राशि दिलाने का आश्वासन दिया।
कोतवाली टीआई सतीश दुबे का कहना है कि, पेड़ की डाली काटते समय बिजली कंपनी का एक कर्मचारी सीढी से नीचे गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। मर्ग कायम कर के मामले की जांच की जा रही है।

Source link