बिजलीकर्मियों को मिला प्रशिक्षण: सुरक्षा उपकरण का कैसे उपयोग करें, काम के दौरान होने वाले हादसों को रोकने की कोशिश

[ad_1]

मंदसौरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

मंदसौर जिले में विद्युत कार्य करने के दौरान होने वाले हादसों को रोकने के लिए विद्युत वितरण कंपनी द्वारा विभाग के लाइन मेन विद्युत कर्मियों को सुरक्षा उपकरणों के उपयोग करने का प्रशिक्षण दिया गया।

अधीक्षण यंत्री सुधीर आचार्य ने बताया कि जिले के 16 स्थानों पर बिजली विभाग के कर्मचारियों आउटसोर्स श्रमिकों को 1 दिन का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में कुल 820 कर्मचारी मौजूद रहे। इनमें 311 नियमित और 509 आउटसोर्स कर्मचारी है। प्रशिक्षण के दौरान सुरक्षा नियमों और सुरक्षा उपकरणों के व्‍यवहारिक उपयोग, परमिट प्राप्‍त करने की प्रक्रिया, कार्य शुरू करने के पूर्व आवश्‍यक परमिट प्राप्‍त कर सुरक्षा झोन के निमार्ण के महत्‍व को समझाया गया।

साथ ही दुर्घटना होने पर प्राथमिक उपचार के बारे में बताया गया। अंत में सभी कर्मचारियों के पास उपलब्‍ध सुरक्षा उपकरणों की जांच की गई। सुरक्षा शपथ-पत्र भरवाया गया। प्रशिक्षण वितरण केन्‍द्र प्रभारियों द्वारा प्रदान किया गया। सुधीर आचार्य, अधीक्षण यंत्री, मंदसौर वृत्‍त सहित अन्‍य नियुक्‍त नोडल अधिकारियों द्वारा अपने उद्बोधन में इस प्रशिक्षण की महत्‍ता को समझाया।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button