बिछिया नगर परिषद में शपथ ग्रहण समारोह: नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व पार्षदों ने ली शपथ, विधायक पट्टा ने कहा- विकास हमारी एकमात्र प्राथमिकता

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Mandla
  • Newly Elected President, Vice President And Councilors Took Oath, MLA Patta Said Development Is Our Only Priority

मंडला5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मंडला जिले की नगर परिषद बिछिया का शपथ ग्रहण समारोह मंगलवार को आयोजित हुआ। इस दौरान बिछिया विधायक नारायण सिंह पट्टा ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व पार्षदों को शपथ दिलाई और सभी को शुभकामनाएं दीं। नगर परिषद अध्यक्ष चित्रा धुर्वे, उपाध्यक्ष रणधीर रानू राजपूत सहित पार्षदों ने कन्या पूजन करके वरिष्ठों का सम्मान किया और उनका आशीर्वाद लेकर पद व गोपनीयता की शपथ ली।

इस दौरान संबोधित करते हुए विधायक पट्टा ने कहा कि बिछिया नगर की जनता ने जिन उम्मीदों से परिषद में कांग्रेस की सरकार बनाई है, उन उम्मीदों पर खरा उतरना सभी निर्वाचित सदस्यों की जवाबदारी है। नगर का विकास हमारी एकमात्र प्राथमिकता है। बिछिया को हम भ्रष्ट परिषद की छवि से बाहर निकालकर आदर्श परिषद बनाएंगे।

नगर, जनपदों में हुए बदलाव 2023 के संकेत
इस कार्यक्रम के लिए डिंडोरी से विशेष तौर पर उपस्थित हुए विधायक ओमकार मरकाम ने कहा कि नगर और जनपदों में हुए बदलाव 2023 के चुनाव के संकेत हैं। मप्र में कांग्रेस की सरकार बनाने में बिछिया का योगदान सबसे बड़ा होगा। हमें डरना नहीं है हमें लड़ना है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष एड राकेश तिवारी ने कहा कि जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना सबसे बड़ी चुनौती है। जनता ने जिस विश्वास से बदलाव किया है उसका सम्मान 5 साल बनाए रखना है। कार्यक्रम का संचालन सुनील उइके ने किया और आभार प्रदर्शन नगर परिषद अध्यक्ष चित्रा धुर्वे ने किया।

ये रहे उपस्थित
इस दौरान जनपद अध्यक्ष शकुना उइके, जनिया मरावी, जनपद उपाध्यक्ष अर्चना पटेल, सिहारे करचाम, नगरपालिका मंडला उपाध्यक्ष अखिलेश कछवाहा, जोशसिह ठाकुर, शिवानंद गोस्वामी, सुनील नामदेव, जिला पंचायत सदस्य रामप्यारी झारिया, कौशल्या मरावी, जनपद सदस्य सरिता उइके, मुरगेश ठाकुर, सुंदरलाल कुम्हरे सहित अन्य अतिथियों की उपस्थिति रही।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button