बिक्री हेतु गांजा परिवहन करने का आरोपी जेल दाखिल

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
दुर्ग – मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बिक्री हेतु अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा परिवहन करने के आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार करते हुये एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार दुर्ग पुलिस द्वारा अवैध रूप से मादक पदार्थ की बिक्री एवं परिवहन करने वाले आरोपियों पर अंकुश लगाकर नशे के खिलाफ मुहिम में ऑपरेशन विश्वास अभियान के तहत थाना उतई पुलिस द्वारा गांजा बिक्री करने वाले के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही किया गया। गत दिवस 01 अगस्त को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पतोरा से देवरझाल जाने वाले मार्ग में एक व्यक्ति द्वारा अपने मोटरसाइकिल के माध्यम से अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर विक्रय करने के लिये ले जा रहा है। सूचना पर ग्राम पतोरा चौक के सामने में रोड पर घेराबंदी कर संदेही व्यक्ति को पकड़ा गया। गवाहों के समक्ष उक्त व्यक्ति का नाम पूछने पर उसने अपना नाम बनवाली अग्रवाल बताया गया , उक्त व्यक्ति एवं उसके मोटरसाइकिल की तलाशी लिये जाने पर एक पिट्ठू बैग के अंदर प्लास्टिक पॉलीथिन में मादक प्रदार्थ गांजा , एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू , एक मोबाइल फोन तथा बिक्री का नगदी रकम 1,100 रुपये बरामद किया गया।
आरोपी को अवैध मादक पदार्थ गांजा रखने के संबंध में नोटिस दिया गया , जिसके द्वारा कोई दस्तावेज नहीं होना लिखित में जानकारी दिये जाने पर आरोपी के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा , इलेक्ट्रॉनिक तराजू , मोबाइल , नगदी रकम एवं मोटरसाइकिल को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत आवश्यक कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। उक्त कार्यवाही में थाना उतई के उपनिरीक्षक प्रमोद सिंन्हा , आरक्षक ध्रुव चंद्राकर , दिलीप सिदार , टिकेंद्र साहू तथा एसीसीयू टीम की उल्लेखनीय भूमिका रही।
जप्त संपत्ति –
मात्रा – 1.280 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 13000 रुपये , मोटरसाइकिल बुलेट सीजी 07 बीएल 9735 कीमती 1,00,000 रुपये , मोबाइल ओप्पो कीमती 10,000 रुपये , नगदी रकम 1100 रुपये और इलेक्ट्रॉनिक तराजू कुल जुमला कीमती 1,24,100 रुपये।
गिरफ्तार आरोपी –
बनवाली अग्रवाल पिता स्वर्गीय लाला राम उम्र 50 वर्ष निवासी – हथखोज पारा , थाना – उतई , जिला – दुर्ग (छत्तीसगढ़)।