Chhattisgarh

बिक्री हेतु अवैध रूप से शराब रखने का आरोपी जेल दाखिल

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

दुर्ग – मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रेड कार्यवाही करते हुये बिक्री हेतु अवैध रूप से शराब रखने के आरोपी को थाना रानीतराई पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार ग्राम घोरारी थाना रानीतराई में अवैध महुआ शराब के संबंध लगातार सूचना प्राप्त होने पर गत दिवस 30 अगस्त को ग्राम घोरारी में रानीतराई पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही के दौरान ग्राम घोरारी बस्ती मोड़ के पास आरोपी लोकेश कुमार बंजारे को बिक्री हेतु अवैध रूप से रखे 38 पाव देशी प्लेन शराब कीमती 3,040 रुपये के साथ पकड़ा गया। आरोपी का कृत्य अपराध 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। थाना रानीतराई पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।वहीं एसएसपी ने कहा है कि अवैध शराब बिक्री पर दुर्ग पुलिस की कार्यवाही इसी तरह से लगातार जारी रहेगी।

गिरफ्तार आरोपी –

आरोपी लोकेश कुमार बंजारे ग्राम – घोरारी , थाना – रानीतराई , जिला – दुर्ग (छत्तीसगढ़)।

Related Articles

Back to top button