Chhattisgarh

Janjgir Crime : 6वीं कक्षा की छात्रा से रेप करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा,27 मार्च ।️ नाबालिक बालिका से दुष्कर्म करने वाले आरोपी बलौदा पुलिस के हत्थे चढ़े।️ आरोपी दीपक कुमार प्रजापति एवं उमेश कुमार कुम्हार को न्यायिक रिमांड में भेजा गया।️ नाबालिक बालिका ने थाना बलौदा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 6वीं कक्षा की छात्रा ढाबे पर दादी के साथ सोयी थी। उसी समय बलौदा निवासी दीपक कुमार प्रजापति एवं उमेश कुमार कुम्हार आये और पीडिता के मुँह को दबाकर और उठाकर ईटा भट्ठा ले गये जहा दीपक कुमार प्रजापति अपने साथी उमेश कुमार कुम्हार की मदद से जबरदस्ती दुष्कर्म किया।

पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपियो के विरुद्ध थाना बलौदा में धारा 376(घ), 323, भादवि 06 पाक्सो एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण नाबालिक बालिका के अपराध से सम्बंधित होने एवं प्रकरण की गम्भीरता को ध्यान में रखते हुये आरोपी दीपक कुमार प्रजापति उम्र 27 वर्ष एवं उमेश कुमार कुम्हार उर्फ रायगढिया उम्र 33 वर्ष दोनों निवासी वार्ड क्र. 12 बलौदा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।

Related Articles

Back to top button