बाढ़ में बहने की युवक की आशंका: नाले में मिली बाइक, युवक लापता, सर्चिंग कर रही है पुलिस की टीमें

[ad_1]

बैतूल13 मिनट पहले

बैतूल में जारी बारिश के सिलसिले के बीच लापता हुए एक युवक के नाले की बाढ़ में बहने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस की टीमें उसकी तलाश कर रही हैं। युवक की बाइक नाले में पड़ी मिली। इसलिए आशंका है की शायद वह तेज बहाव में बह गया।

बैतूल के टिकारी इलाके में गाढ़ाघाट से हाइवे की तरफ जाने वाले मार्ग की पुलिया इस बारिश में क्षतिग्रस्त हो गई। इस पुलिया के नाले में पुलिस को एक बाइक मिली है। बताया जा रहा है की बाइक का नंबर एमपी 48 एमएफ 9148 है। वाहन के रजिस्ट्रेशन के आधार पर बाइक विकास नगर के नाम रजिस्टर्ड है। लोगों ने बाइक देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने युवक की तलाश में सर्चिंग शुरू की। टी.आई अपाला सिंह ने बताया की युवक का नाम मोनू राठौर है। जो रात करीब 8 बजे घर से निकला था। जिसकी बाइक नाले में मिली है। यह बाइक उसके भाई के नाम रजिस्टर्ड है। युवक का अब तक कोई पता नहीं चला है। जिससे उसके नाले के तेज बहाव में बहने की आशंका है।

बता दें कि, बुधवार शाम से बैतूल में तेज बारिश हो रही है। यहां आज सुबह तक तीन इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की जा चुकी है। जहां बाइक मिली है। वहां सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है। इसलिए आशंका है की युवक हाईवे की तरफ जाते समय नाले के पानी में खराब सड़क नही देख सका होगा। अनियंत्रित होकर गिरने के बाद वह बह भी सकता है। फिलहाल पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button