राजनांदगांव में राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में बालको मिनीमाता स्कूल के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

कोरबा। राजनांदगांव में दिनांक 9 से 13 सितम्बर तक आयोजित 25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में कोरबा जिले के मिनीमाता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बालको के तीन खिलाड़ियों ने भाग लेकर जिले का गौरव बढ़ाया। प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक प्राप्त किया।

प्रतियोगिता के दौरान विद्यालय के कक्षा 9वीं के छात्र ईशांत पांडे ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जिसके आधार पर उनका चयन राष्ट्रीय स्तर की हॉकी प्रतियोगिता के लिए हुआ है। ईशांत की इस उपलब्धि से न केवल विद्यालय, बल्कि पूरे जिले का नाम रोशन हुआ है।
विद्यालय के प्राचार्य भोजेंद्र सिंह, कोच गोपाल दास और समस्त शिक्षकों व स्टाफ ने ईशांत पांडे को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। विद्यालय परिवार ने इसे आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणादायी उपलब्धि बताया। वहीं, कल्याण शिक्षण समिति बालको के सचिव गिरीश शर्मा एवं कोषाध्यक्ष केशव कुर्रे ने भी ईशांत को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि छात्र के परिश्रम, समर्पण और अनुशासन का परिणाम है। उन्होंने ईशांत के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी वह अपने प्रदर्शन से जिले और राज्य का नाम रोशन करेगा।
बालको क्षेत्र में छात्रों की खेल प्रतिभा को लगातार प्रोत्साहन मिल रहा है। विद्यालय प्रशासन एवं समिति द्वारा खिलाड़ियों को संसाधन और मार्गदर्शन उपलब्ध कराकर उन्हें राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी क्षमता दिखाने का अवसर दिया जा रहा है।
मिनीमाता विद्यालय के अन्य दो खिलाड़ियों ने भी कांस्य पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। उनकी उपलब्धि से विद्यालय और अभिभावकों में खुशी का माहौल है।
इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों की मेहनत और सफलता ने यह साबित कर दिया है कि यदि समर्पण और मार्गदर्शन सही मिले, तो ग्रामीण और औद्योगिक क्षेत्रों के बच्चे भी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकते हैं।