बावनगजा में बनेगी गोशाला: पशुपालन मंत्री ने किया गोशाला का भूमिपूजन

[ad_1]

बड़वानी11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

गोमाता हम सबकी माता है, और हमें इसकी रक्षा करनी चाहिए। गाय जब तक दुधारू होती है तब तक तो पशुपालक उसे पालते है, लेकिन जब वह दूध देना बंद कर देती है तो उसे खुले में छोड़ देते है या कटने के लिए भेज देते है। हमें गोमाता को कटने से बचाना है तथा गोमाता इधर-उधर न घूमे। इसलिए बावनगजा सिद्ध क्षेत्र में गोशाला का निर्माण किया जा रहा है।

प्रदेश के पशुपालन मंत्री प्रेमसिंह पटेल ने गुरुवार को बावनगजा में जन सहयोग से बनने वाली गौशाला का भूमिपूजन करते हुए उक्त बाते कही।

इस दौरान कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा ने कहा गौमाता की रक्षा के लिये बनने वाली यह गौशाला जरूर ही अपनी सार्थकता सिद्ध करेगी। जो पशुपालक अपनी गाय को पालना नहीं चाहते वे अपनी गायो को इधर-उधर न छोड़े, बल्कि उन्हें अपने ग्राम या शहर की नजदीकी किसी भी गोशाला में छोड़ दे।

भूमि पूजन कार्यक्रम में उपस्थित जैन मुनि श्री संधान सागर जी ने कहा की इस गांव और गांव वासियों का सौभाग्य है की गोमाता के लिए गोशाला का निर्माण होने जा रहा है, जिसके माध्यम से आप राष्ट्र का निर्माण में सहयोग करेंगे और गौ माता की रक्षा कर सकेंगे।

मुनि श्री दुर्लभ सागर जी ने कहा की अपनी चिंता तो सब करते है पर अन्य की चिंता कोई नही करता, जो जीव को और आवारा पशुओं को बचाने की अपेक्षा से यह गौशाला बन रही है, जीव मात्र को बचाने का संकल्प लोगे तो इस गांव और क्षेत्र का बहुत विकास होगा। ब्रह्मचारी अंकुर भैया ने मांगलिक क्रिया करवा के आचार्य श्री विद्यासागर जी के चित्र पर दीपक प्रज्वलित, चित्र अनावरण कर भूमि पूजन करवाया।

इस अवसर पर प्रदेश के पशुपालन मंत्री प्रेमसिंह पटेल, कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष बलवंतसिंह पटेल, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी एसके जैन, वन विभाग के एसडीओ केएस मुवेल, ट्रस्ट के कार्याध्यक्ष शेखर पाटनी, विनोद दोशी, ग्राम के सरपंच दीपक भावरे, चातुर्मास समिति संयोजक, उपाध्यक्ष जितेंद्र गोधा,धर्मेंद्र जैन ट्रस्टी जैन समाज के महिला पुरुष उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button