रश्मि के उपचार की मुहिम: ट्यूमर पीड़ित 14 साल की किशोरी के इलाज के लिए सामाजिक संस्थाएं आई आगे

[ad_1]
टीकमगढ़7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

जिले के बड़ागांव धसान की रहने वाली 14 वर्षीय रश्मि खंगार गंभीर बीमारी से पीड़ित है। बेटी के इलाज में उसके माता पिता काफी पैसा खर्च किया, लेकिन आर्थिक रूप से कमजोरी के चलते उसका इलाज नहीं हो पा रहा था। अब सामाजिक संस्थाएं रश्मि के इलाज के लिए आगे आई है।
समाजसेवी डॉ हर्षित तिवारी ने बताया कि साल 2018 में तत्कालीन कलेक्टर हर्षिका सिंह के कहने पर मैं रश्मि को इलाज के लिए दिल्ली लेकर गया था। जांच कराने पर कान के पीछे ट्यूमर निकला। लगातार 4 साल दिल्ली और भोपाल aiims में इलाज के बाद सितंबर 2022 में दोनों जगह से मना कर दिया। डॉक्टरों का कहना है कि इसका इलाज नहीं हो सकता। इसके पिता जब पूरी तरह निराश हो गए तब बच्ची को चंडीगढ़ के hiims इंटीग्रेटेड हॉस्पिटल भेजा। चेकअप के बाद डॉक्टरों ने बच्ची के स्वस्थ होने का भरोसा दिलाया है।
आर्थिक समस्या से जूझ रहा परिवार
रश्मि के परिवार की हालत आर्थिक रूप से काफी कमजोर है। पिछले सालों में बेटी के इलाज में भी काफी पैसा खर्च कर चुके हैं। जिसके चलते बच्ची को मातृछाया वृद्ध आश्रम में रखा गया है। यहां सामाजिक संस्थाओं के सदस्यों ने रश्मि के इलाज के लिए राशि जुटाने का प्रयास शुरू किया है।
बी क्लब की अध्यक्ष ने दी आर्थिक सहायता
डॉ हर्षित तिवारी ने बताया कि रश्मि के इलाज के लिए 2 से 2.5 लाख रुपए की जरूरत है। गुरुवार को बी क्लब के सदस्यों ने मातृछाया वृद्धाश्रम पहुंचकर रश्मि से मुलाकात की। इस दौरान बी क्लब की अध्यक्ष दीपिका विपुल तैवरैया ने उसके इलाज के लिए 10,000 रुपए भेंट किए। आगे भी सहयोग करने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर बी क्लब की अध्यक्ष दीपिका तैवरैया, सचिव प्रतीक्षा जैन, कोषाध्यक्ष स्मृति अग्रवाल, सीमा नुना, रश्मि निरंजन, शिवानी खेवरिया, रुचि राजा परमार उपस्थित रही।

Source link