Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ संस्कृति के पारंपरिक विधा नाचा गम्मत के संरक्षण संवर्धन एवं उनके उत्थान के उद्देश्य के लिए सात दिवसीय कार्यशाला का आयोजन


महासमुन्द।त्तीसगढ़ प्रदेश स्तरीय नाचा गम्मत लोक कलाकार कल्याण संघ एवं लोक कलाकार संरक्षण समिति बागबाहरा जिला महासमुन्द के तत्वावधान में सात दिवसीय आवासीय लोक संगीत,नाचा गम्मत, सहित अनेक विधाओं को संरक्षण संवर्धन एवं उनके उत्थान के उद्देश्य हेतु सात दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रदेश भर के 250 परीक्षार्थी शामिल होकर कार्यशाला में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। यह कार्यशाला विगत पांच सालों से संचालित किया जा रहा है जिसमें लगभग हजारों कलाकार प्रशिक्षण लेकर रोजगार प्राप्त कर रहे हैं।

यह मुहिम छत्तीसगढ़ प्रदेश स्तरीय नाचा गम्मत लोक कलाकार कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष रजीत चक्रधारी द्वारा किया जा रहा है,जो एक बहुत सराहनीय है,ज्ञात हो कि रजीत चक्रधारी बतौर प्रदेश अध्यक्ष नाचा गम्मत को संरक्षण संवर्धन एवं उनके उत्थान के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं और छत्तीसगढ़ संस्कृति के अनमोल धरोहर में से एक पारंपरिक लोक कला नाचा गम्मत विधा को संरक्षण संवर्धन हेतु लगातार प्रदेश स्तरीय नाचा गम्मत महोत्सव, विशेष कार्यशाला आयोजित कर नाचा गम्मत लोक विधा को जीवंत रखने में बहुमुल्य योगदान दे रहे हैं।

Related Articles

Back to top button