जिले में 5 दिनों से अनवरत वर्षा: पुलिया पार करते समय बहा युवक, मछुआरों ने बरामद किया शव; ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Balaghat
  • Floods In Rivers And Streams, People Who Came Out Taking Risks; Weather Will Remain Like This Till 21

बालाघाट7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बालाघाट जिले में करीब एक महीने बाद फिर बारिश का दौर जारी है। शुक्रवार को भी दिनभर बादल छाए रहे और शाम होते ही करीब एक घंटे तक तेज बारिश हुई। जिले में वैनगंगा, देव, सोन, घिसर्री, बाघ चंदन आदि नदियां उफान पर हैं। खैरलांजी थाना अंतर्गत नाले की पुलिया पार करने के दौरान युवक बह गया। सूचना पर मछुआरों की मदद से करीब दो घंटे तक चले रेस्क्यू के बाद युवक का शव बरामद किया गया।

पिछले पांच दिनों से जिले मे हो रही अनवरत बारिश से दूर-दराज के ग्रामीण अंचलों का सड़क संपर्क भी टूट गया था। इसके बाद भी लोग जोखिम लेकर पुल-पुलिया पार करते दिखे।खैरलांजी थाना अंतर्गत ग्राम लिलामा में नाले के पुलिया पर करीब एक से डेढ़ फीट पानी बह रहा था। इस दौरान साइकिल सवार युवक पुलिया पार कर रहा था, तभी वह तेज बहाव में समा गया। पुलिया पर रेलिंग भी नहीं है। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची। लोगों की मदद से शव बरामद कर पोस्टमार्टम कराया। ग्राम लीलामा विजय (30) सुबह करीब 11 बजे नाला पार कर रहा था। वह घर से रुपए निकालने के लिए भौरगढ़ बैंक जा रहा था। रास्ते में लीलामा और भौरगढ़ मार्ग के मध्य नाले पर बना पुलिया पार करते समय वह बह गया। विजय ने थैले को बचाने का प्रयास किया, इस दौरान वह भी बह गया।

गुस्साए ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

इधर, आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना के बाद नाले के पास शव रखकर करीब 2 घंटे तक मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। उनकी मांग थी कि घटनास्थल पर तहसील स्तर के प्रशासन और प्रतिनिधि पहुंचे और समस्याओं का निराकरण करें। ग्रामीणों को दी गई समझाइश के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए खैरलांजी लाया गया। ग्रामीणों के अनुसार प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से बने इस मार्ग पर पुलिया की कम ऊंचाई कम है। पहले भी अलग-अगल हादसों में तीन लोगों की मौते इस पुल पर हो चुकी है। ग्रामीणों के द्वारा पुल की ऊंचाई और रेलिंग की मांग लेकर जनप्रतिनिधियों और प्रशासन से कई बार गुहार लगाई है। परिणाम अब तक सिफर ही साबित हुए है।

करीब दो दर्जन गांव को जोड़ता है पुल

इस मार्ग से करीब 15 से 20 ग्राम पंचायतों का आवागमन होता है। यह मार्ग मुख्यालय खैरलांजी और भौरगढ़ से जुड़ा है, साथ ही स्कूली बच्चे के साथ ग्रामीण भी रोजाना आना-जाना करते है। बारिश के दिनों में हल्की सी बारिश में भी पुल उफान पर आ जाता है, जिसे ग्रामीणजन जान जोखिम में रखकर पुल पार करते हैं। पुलिया पर पानी आने की वजह से ग्रामीणों का कटोरी, कुम्हली होते हुए भौरगढ़ आना जाना पड़ता है। जबकि भौरगढ़ और लीलामा के बीच की दूरी महज डेढ़ किलोमीटर है।

21 तक ऐसा ही रहेगा मौसम

किसानों का कहना है कि हल्की बारिश फायदेमंद थी, लेकिन तेज बारिश से फसल को नुकसान हो रहा है। इससे धान फसल में बीमारी एवं कीट व्याधि के प्रकोप की संभावना बढ़ जाएगी। मौसम विज्ञान विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय बालाघाट के अनुसार जिले में 17 से 21 सितंबर तक मध्यम वर्षा की संभावना है। इस अवधि में आसमान में मध्यम से भारी बादल छाए रहने की संभावना है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button