बाल दिवस से लौट रहे बच्चों से भरा ऑटो पलटा: चांदामेटा में 3 बच्चे घायल, बस चालक के अचानक ब्रेक लगाने से हुआ हादसा

[ad_1]
छिंदवाड़ाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

सोमवार को परासिया के चांदामेटा में स्कूली बच्चों से भरा एक ऑटो पलट गया जिससे 3 बच्चे घायल हो गए। दरअसल यह हादसा उस समय हुआ जब बच्चे बाल दिवस मना कर संत चावऱा स्कूल से बाल दिवस के कार्यक्रम से लौट रहे थे। हादसा चांदामेटा में बुनकर टी हाउस के सामने हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बच्चों को घर की तरफ लेकर जा रहे हैं ऑटो चालक के जस्ट सामने न्यूटन की स्कूल बस भी बच्चों को लेकर जा रही थी। इसके पीछे ऑटो चल रहा था, तभी अचानक बस चालक ने ब्रेक लगा दिए।
ऑटो बस से न भिड़ जाए इससे बचने के लिए ऑटो चालक ने ऑटो को घुमा दिया। इससे ऑटो पलट गया। ऑटो पलटते ही बच्चों की चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोग दौड़े और बच्चों को निकालकर ऑटो को सीधा किया। इस दौरान एक बालिका बेहोश हो गयी।
एक बालक के सिर में चोट आई। कुछ को बंधी चोट लगी। ऑटो चालक और अन्य लोगों ने घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया जहां उनका उपचार जारी है फिलहाल पुलिस ने ऑटो को जप्त कर लिया है।
Source link