बाल दिवस पर हुई चाइल्ड लाइन से दोस्ती: चंदावनी के शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल से हुई ‘दोस्ती सप्ताह’ की शुरुआत

[ad_1]

निवाड़ी6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बाल दिवस के अवसर पर सोमवार से निवाड़ी के ग्राम चंदावनी के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल से दोस्ती सप्ताह की शुरुआत की गई। इस दौरान चाइल्ड लाइन टीम निवाड़ी ने हैंड बेल्ट बांधकर चाइल्ड लाइन से दोस्ती की।

निवाड़ी में चिल्ड्रन्स डे पर चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह की शुरुआत की गई। इस दौरान उपस्थित बच्चों को चाइल्ड लाइन के निःशुल्क नंबर 1098 के साथ शासन के महत्वपूर्ण नंबरों की जानकारी देने के साथ-साथ परियोजना के बारे में महत्वपूर्ण विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम में उपस्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निवाड़ी से डॉक्टर हिरदेश विश्वकर्मा ने सभी को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी। रेडियो बुंदेलखंड से मनीष सिसोदिया ने रेडियो प्रसारण पर जानकारी दी।

चाइल्ड लाइन निवाड़ी से जिला समन्वयक शिशिल नायक ने परियोजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान बच्चों की मदद के लिए 1098 निःशुल्क नंबर के उपयोग करने की भी अपील की। कार्यक्रम में चाइल्ड लाइन से टीम मेंबर सुरेंद्र अहिरवार, अंकित खरे, श्वेता तिवारी एवं शिक्षक सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button