तेज रफ्तार कार, हादसे का शिकार: सड़क से उतरकर खेत में तीन पलटी खाई कार, दोनों का सवार सुरक्षित

[ad_1]
छतरपुर (मध्य प्रदेश)11 मिनट पहले
छतरपुर जिले के चंदला थाना क्षेत्र अंतर्गत सरबई रोड पर छत्ते कुंवा गांव के पास सड़क हादसा हो गया। यहां मुख्य सड़क पर गुरुवार दोपहर एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना में दोनों कार सवार बाल-बाल बच गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार अंधी रफ्तार में होने के कारण अचानक मुख्य सड़क से खेत पर उतर गई।
लोगों ने बताया कि तेज रफ्तार कार खेत में करीब 2-3 बार पलटी। आस-पास के खेतों में मौजूद लोगों ने तत्काल कार सवार दो लोगों को कार से बाहर निकाला। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। हालांकि कार बुरी तरह से क्षति ग्रस्त हो गई है।
छतरपुर से सरवई जा रहे थे कार सवार
कार में मौजूद लोगों ने बताया कि हम दोनों लोग छतरपुर से सरवई अपने निजी काम से जा रहे थे। तभी रास्ते में ये सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में हम बाल-बाल बच गए। कोई हताहत नहीं हुआ। वरना बड़ा हादसा हो सकता था और जान भी जा सकती थी।






Source link