बाल आयोग सदस्य ने कमिश्नर से की मुलाकात: कहा- किशोर न्याय बोर्ड और बालिका संप्रेक्षण गृह एक ही स्थान पर संचालित होना उचित नहीं

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Shahdol
- Said Juvenile Justice Board And Girls Observation Home Is Not Proper To Operate At The Same Place
शहडोल5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

मध्यप्रदेश बाल आयोग सदस्य डॉ. निवेदिता शर्मा ने बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित शिवालय शिशुगृह सतगुरु मिशन, चाइल्ड लाइन-1098 सतगुरू मिशन, बालिका संप्रेक्षण गृह, वन स्टॉप सेंटर का भी निरीक्षण किया। जनसंपर्क ने शाम को जानकारी देते हुए बताया कि, इस दौरान उन्होंने कमिश्नर राजीव शर्मा से आवश्यक चर्चा भी की।
चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि, नशा मुक्ति केंद्र खोला जाए, शासन द्वारा बच्चों के हित में संचालित योजनाओं का लाभ बच्चों को मिले, जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत जिन बच्चों को आरोपित किया जाता है, उनके प्रकरणों को सुनने के लिए चलाए जा रहे किशोर न्याय बोर्ड एवं बालिका सम्प्रेक्षण गृह दोनों ही यहां एक स्थान पर संचालित किए जा रहे हैं, जो उचित नहीं।
यहां बच्चियों के आने जाने का रास्ता एवं आरोपित बच्चों और उनके एडवोकेट, परिजन, जेजेबी सदस्य, जज एवं पुलिस वालों के लिए भी एक ही रास्ता दिया गया है। जिससे आने जाने में परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि, आने जाने के लिए अलग-अलग गेट लगवाए जाए व 24 घण्टे सुरक्षा के लिए गार्ड तैनात किये जाए।




Source link