बालाजी गरबा महोत्सव: फ्री प्रवेश पास के लिए गरबा प्रेमियों में उत्साह

[ad_1]

खंडवाएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
इंदौर रोड स्थित बालाजी धाम कालोनी में निशुल्क गरबा पास लेने के लिए गरबा प्रेमी पहुंचे। - Dainik Bhaskar

इंदौर रोड स्थित बालाजी धाम कालोनी में निशुल्क गरबा पास लेने के लिए गरबा प्रेमी पहुंचे।

पारिवारिक गरबा महोत्सव को लेकर शहर में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। निमाड़ का सबसे बड़ा बालाजी गरबा महोत्सव के फ्री पास का वितरण किया जा रहा है। दो दिन में ही गरबा प्रेमियों ने अद्भुत उत्साह दिखाया। 28 सितंबर से 2 अक्टूबर तक जारी रहने वाले 5 दिवसीय गरबा महोत्सव में शहर के हजारों गरबा प्रेमी यहां उपस्थित होंगे। यह आयोजन इंदौर रोड स्थित शहर की शानदार टाउनशिप बालाजी धाम में प्रतिदिन शाम 7.30 बजे से होगा।

महोत्सव में इंदौर की डीजे लहर और मिंक के साथ वडोदरा सूरत से गरबा गुरु उपासना देसाई, इंदौर और दिल्ली के लाइव ढोल पर पप्पू पटोरिया उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर प्रतिदिन फ्री गरबा क्लासेस जारी है। इस गरबा क्लासेस में गुजरात वडोरदा और सूरत से गरबा गुरु भाविन राजपूत व उपासना देसाई सहित प्रकाश माली और उनकी टीम गरबा सीखा रहे हैं।

इन स्थानों से प्राप्त कर सकते हैं निशुल्क गरबा पास
पड़ावा स्थित दैनिक भास्कर कार्यालय से प्रातः 10:30 बजे से शाम 5 बजे तक, इंदौर रोड स्थित श्री बालाजी धाम कॉलोनी, एलआईजी कॉलोनी स्थित बालाजी ग्रुप कार्यालय, भवानी माता रोड अंजनी टॉकीज के पास स्थित अंजनी बालाजी नगर कॉलोनी, छैगांव माखन स्थित दिव्य बालाजी नगर से खंडवा जिले की जनता निशुल्क गरबा पास प्राप्त कर सकती हैं।

यह होंगे आयोजन के सहयोगी
रेड चिल्ली इंटरप्राइजेस, गणेश क्लाथ हाउस, सारस एग्रो इंडस्ट्रीज, जिंदल क्रिएशन, नयन एग्रो लिमिटेड, जींस जंक्शन, शुभम इंटरप्राइजेस, बाबा ब्रिक्स, ठक्कर ऑटोमोबाइल, सांवरिया ज्वेलर्स, दीपक ऑप्टिकल्स, जमना इंटरप्राइजेस, किशोर सीट कवर, सुदर्शन मार्केटिंग सहयोगी के रुप में हमारे साथ होंगे।

अनेक उपहार पाने का हर दिन अवसर
बालाजी ग्रुप के संस्थापक रितेश गोयल ने बताया गरबा महोत्सव में प्रतिदिन अलग-अलग श्रेणियाें में पुरस्कार दिए जाएंगे। जोकि हर दिन होंगे। यह आयोजन पूर्ण रूप से पारंपरिक और पारिवारिक होगा। 5 दिन तक अलग-अलग थीम पर गरबा किया जाएगा। प्रवेश केवल इंट्री पास पर ही होगा जोकि शहर के अनेक स्थानों से निशुल्क वितरित किए जा रहे हैं। प्रतिदिन संचालन आस्था जैन और प्रदीप जैन करेंगे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button