बालाघाट में सड़क हादसा: ऑटो और बाइक के टक्कर में 2 युवक घायल, इलाज के दौरान 1 की मौत

[ad_1]

बालाघाट35 मिनट पहले

शुक्रवार रात लगभग 9 बजे रात्रि में पोंडी निवासी मनीष (20) एवं वेद ठाकरे (21) पोंडी तहसील केवलारी जिला सिवनी के निवासी हैं। रात ये दोनों अपनी बाइक से नगरवाड़ा मण्डई के लिए निकले थे। रास्ते में ऑटो से भिड़ंत होने से बाइक सवार बुरी तरह घायल होने पर तीरथ ठाकरे ग्राम पौंडी को इलाज के लिए निजी वाहन से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लामता लाया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लामता पहुंचते ही वेद ठाकरे ने दम तोड़ दिया। जिसे डॉ. अनिल शाक्य द्वारा मृत घोषित किया गया। मनीष (20) वर्ष का प्राथमिक उपचार कर मलहम पट्टी किया गया। वे स्वस्थ हैं, मनीष को गंभीर चोटें नहीं हैं।

डॉ. अनिल शाक्य द्वारा लामता पुलिस को तहरीर देने पर लामता पुलिस पूछताछ कर इंटिमेशन मर्ग कायम कर मृतक के शव को मर्चुरी में रखा गया है। सुबह शव परीक्षण कराया जाएगा।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button