बालाघाट में वैनगंगा नदी में डूबी तीन किशोरी: परिवार के साथ आई थी पिकनिक मनाने, नहाते समय हादसा; दो को बचाया

[ad_1]
बालाघाट25 मिनट पहले
पिकनिक मनाने के लिए वैनगंगा नदी पहुंची 3 युवतियां नहाने के दौरान नदी के गहरे पानी में डूब गई। इसमें से दो युवती को बचाकर जिला अस्पताल पहुंचाया गया है।करीब 2 घंटे बाद एक युवती का शव नदी से बरामद किया गया। नगर के वार्ड नंबर 10 रजा नगर से करीब 15 सोलह लोग पिकनिक मनाने के लिए वैनगंगा नदी छोटे पुल के समीप आए थे।
यहां कुछ लोग कपड़े धो रहे थे तो वही तीनों युवतियां नहाने के लिए नदी के पानी में उतर गई। नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चली गई, और डूब गई। इसके तुरंत बाद वैनगंगा नदी में चीख-पुकार मच गई शोर-शराबे की आवाज सुना आसपास के लोग दौड़कर आए। जहां किसी तरह पानी में डूबी दो युवतियों को बचा लिया गया, लेकिन एक युवती का कोई सुराग नहीं लग पाया।
वार्ड नंबर 10 निवासी एकता सोनवाने पिता किशोर सोनवाने 25 वर्ष, रानू उर्फ हिना भारत सागर 30 वर्ष और टीना खंडाते पिता महेश खंडाते 29 वर्ष पानी में नहा रही थी। इसमें से टीना खंडाते डूब गई। मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने होमगार्ड टीम को मौके पर बुलाया जहां होमगार्ड और एसडीईआरएफ की टीम नदी के गहरे पानी में टीना खंडाते को तलाश शुरू की गई एवं लगभग 2 घंटे बाद युवती का शव नदी से बरामद किया गया, पुलिस द्वारा पंचनामा कार्रवाई करते हुए शव को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया है।
Source link