बालाघाट में प्रधानमंत्री आवास योजना: धपेरा और कुम्हारी के हितग्राहियों को जिला पंचायत अध्यक्ष ने करवाया ग्रह प्रवेश

[ad_1]
बालाघाट6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

बालाघाट जिले में शनिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया गया। ग्राम धपेरा और कुम्हारी में विशाल रूप से पात्र हितग्राहियों को गृह प्रवेश का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि सम्राट सिंह सरसवार, जिला पंचायत अध्यक्ष बालाघाट और विशेष अतिथि राजा लिल्हारे जिला पंचायत उपाध्यक्ष, केशव कुमार नगपुरे जनपद सदस्य लालबर्रा, कार्यक्रम अध्यक्ष ललिता साधु लाल कवास, सरपंच ग्राम पंचायत धपेरा, मंजू देवी बोहने उप सरपंच ग्राम पंचायत धपेरा सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
ग्रामीणों को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष सम्राट ने कहा कि केंद्र सरकार महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना चला रही है। इससे कि कच्चे मकान में निवास करने वाले गरीबों और मध्यम वर्गीय परिवार को एक पक्की छत मिल रही है, साथ ही उपस्थित जनप्रतिनिधियों को कहा कि वह ऐसी महत्वाकांक्षी योजनाओं में लीपा-पोती ना कर पात्र हितग्राहियों को समय पर उन्हें योजना का लाभ दिलाए।

Source link