बालाघाट में नेत्र शिविरों का आयोजन: कुल 33 जगह निशुल्क होगी आखों की जांच, पढ़िए…कब और कहां लगेंगे कैंप

[ad_1]
बालाघाटएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

राष्ट्रीय अंधत्व निवारण कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वयं सेवी संस्था दादा वीरेंद्र पुरी नेत्र संस्थान जोतपुर, तिलवाराघाट जबलपुर एवं महावीर इंटरनेशनल बालाघाट के सहयोग से माह नवंबर 2022 में जिले के विभिन्न स्थानों पर 33 नेत्र शिविरों के आयोजन का कार्यक्रम बनाया है। शिविरों में नेत्र रोगियों की जांच कर मोतियाबिंद के मरीजों का पता लगाया जाएगा और उनकी आंखों का निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज पांडे ने बताया कि आगामी 1, 11 एवं 22 नवंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसवाड़ा व लामटा 2, 12 एवं 23 नवंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिरसा व सिविल अस्पताल बैहर, 3, 14 एवं 24 नवंबर को सिविल अस्पताल वारासिवनी, 04, 16 एवं 25 नवंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटंगी, 5, 17 एवं 26 नवंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लालबर्रा में नेत्र शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार 07, 18 एवं 28 नवंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरलांजी व रामपायली, 9, 19 एवं 29 नवंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किरनापुर एवं 10, 21 एवं 30 नवंबर को सिविल अस्पताल लांजी में शिविर लगाया जाएगा।
Source link