बालाघाट में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई: आधा दर्जन अवैध निर्माण पर चला प्रशासन का बुलडोजर, अतिक्रमणकारी बोले- कार्रवाई में भेदभाव

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Balaghat
- Administration’s Bulldozer On Half A Dozen Illegal Constructions, Encroachers Said Discrimination In Action
बालाघाट17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मलाजखंड से मुक्की मार्ग पर किए गए करीब आधा दर्जन अतिक्रमण को शनिवार को प्रशासन ने सख्ती से हटाने की कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान तहसीलदार बैहर, राजस्व शाखा बैहर, पुलिस प्रशासन, नगर पालिका की उपस्थित रहे। ये कार्रवाई करीब डेढ़ घंटे से ज्यादा समय तक चली।
हालांकि कार्रवाई के दौरान अतिक्रमणकारियों ने समय मांगा, लेकिन प्रशासनिक तौर पर समय नहीं दिया। विभागीय अधिकारियों का कहना रहा कि बार-बार सूचना देने के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाए जा रहे थे। जिसको लेकर यह कार्रवाई की गई है।
शहरी क्षेत्र में भी पसरे हैं अतिक्रमण
इधर, दूसरी तरफ कार्रवाई के दौरान लोगों का कहना रहा कि शहरी क्षेत्र में भी अतिक्रमण पसरे हुए है, लेकिन प्रशासनिक तौर पर अब तक कार्रवाई नहीं की जा सकी है। बैहर के शहरी क्षेत्र में चारों तरफ अतिक्रमण का जाल फैला हुआ है। यहां मटन मार्केट के आसपास, छात्रावास के पीछे, कृषि कार्यालय के पीछे, मीडिल स्कूल कंपाउंडर टोला के आसपास, जोड़ा मंदिर, सीढिय़ा तालाब बस स्टैंड भी अतिक्रमण की जद में देखे जा रहे है।
भेदभाव के आरोप
कार्रवाई के दौरान अतिक्रमणकारियों का कहना रहा कि वे टीन-टपरे के कच्चे अतिक्रमण कर रोजगार चला रहे थे, लेकिन उन्हें हटा दिया गया। जबकि शहरी क्षेत्र में किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। शहर में रसूखदारों के अतिक्रमण होने के कारण अफसर कार्रवाई करने से बचते आ रहे है।
अतिक्रमण हटाने में भी भेदभाव किया जा रहा है। इसी कड़ी में सेवानिवृत्त पूर्व सीएसपी एन.एस. राजपूत का कहना रहा कि बैहर में चारों तरफ अतिक्रमण लोगों ने किया है। सड़क के मापदंड का भी ध्यान नहीं दिया गया है। शहरी क्षेत्र का अतिक्रमण हटाया जाना बेहद ही जरूरी है।
Source link