भिंड में बाइक सवार की मौत: गोहद में ट्रॉला की चपेट में आया बाइक सवार युवक ने दम तोड़ा

[ad_1]
भिंड32 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

फाइल फोटो
भिंड के गोहद थाना क्षेत्र स्थित एनएच 719 एक बार फिर से एक युवक को हादसे का शिकार होना पड़ा। तेज व लापरवाही चलती हुई ट्राला चालक ने बाइक सवार युवक को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक के भाई ने अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
गोहद चौराहे थाना पुलिस के मुताबिक सर्वा के रहने वाले रिंकू पुत्र रतन सिंह चौहान ने थाने आकर शिकायत दर्ज कराई। भाई अनुज चौहान बाइक सवार जा रहा था पीपाहड़ी हेड के सामने एक ट्राला चालक ने वाहन को तेजी और लापरवाही से चलाते हुए बाइक में टक्कर मार दी जिससे मेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। भाई को गंभीर रूप से घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे में शिकार हुए अनुज ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने ट्राला चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीबद्ध कर लिया।
Source link