बालाघाट के महावीर चौक की घटना: आपसी विवाद के बाद चली गोली युवक के दाएं पैर में धंसी, जिला अस्पताल में उपचार जारी

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Balaghat
- After A Mutual Dispute, The Bullet Hit The Right Leg Of The Young Man, Treatment Continues In The District Hospital
बालाघाटएक घंटा पहले
बालाघाट में मंगलवार रात 8.45 बजे शहर के महावीर चौक पर गोली चलने की खबर से सनसनी फैल गई। बताया गया कि मनु पांडेय नामक युवक ने रंजिश के चलते गुजरी चौक, वार्ड-16 में रहने वाले ओरिस पिता नरेंद्र स्वामी (28) पर बंदूक से वार कर दिया। गनीमत रही कि गोली ओरिस के दाएं पैर पर लगी।
खबर है कि आरोपी मनु पांडेय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है लेकिन आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। गोली लगने की खबर लगते ही मौके पर अफरा तफरी मच गई। घायल को जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसका उपचार किया जा रहा है।
मौके पर एएसपी विजय डावर, सीएसपी अंजुल अयंक मिश्रा, कोतवाली टीआई केएस गेहलोत, भरवेली टीआई रविन्द्र बारिया, नवेगांव टीआई प्रकाश वास्केले सहित घायल के परिचितों की भारी भीड़ अस्पताल परिसर में लगी है। पुलिस घायल के बयान ले रही है। जिसके बाद घटना के कारणों का खुलासा हो पाएगा।






Source link