बालाघाट के परसवाड़ा का मामला: लकड़ी काटने गए बुजुर्ग पर भालू का हमला, मौके पर गई जान

[ad_1]
बालाघाट8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

जलाऊ लकड़ी काटने जंगल गए एक बुजुर्ग व्यक्ति की भालू के हमले से दर्दनाक मौत हो गई। मामला वन परिक्षेत्र उत्तर लामता में शाल्हे बीट के कक्ष क्रमांक 1264 का बताया जा रहा है। परसवाड़ा अन्तर्गत ग्राम बङगांव के बैगाटोला निवासी बुधराम पिता बारेलाल बैगा, (58) निवासी साल्हे है।
ग्रामीणों का कहना है कि रविवार को ग्राम बड़गांव के बैगाटोला निवासी बुधराम जो कि पास के जंगल में जलाऊ लकड़ी काटने के लिए गया था। जब वह जंगल से रात भर बाद घर नहीं लौटा तब सुबह बुधराम के परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी। खोजबीन के बाद मृतक का शव वन परिक्षेत्र के साल्हे बीट के जंगल मे बरामद हुआ। इसकी सूचना सरपंच द्वारा बीट के सहायक परिक्षेत्र अधिकारी अधिकारी शिवप्रसाद नगपुरे को दी गई।

उन्होंने पर मौके पर जाकर प्रकरण पंजीबद्ध किया। वन परिक्षेत्र अधिकारी उत्तर लामता अवधेश मीणा के निर्देशानुसार बुजुर्ग के परिजनों को त्वरित सहायता राशि 10 हजार रुपए दिए हैं। इसके पश्चात शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसवाड़ा लाया गया। देर शाम पोस्टमार्टम के पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया गया है। इस दौरान सहायक परिक्षेत्र अधिकारी शिवप्रसाद नगपुरे, वनरक्षक आशीष तिवारी, विजय गौतम, काशीराम पंचेश्वर व अन्य सुरक्षा कर्मियों की मौजूदगी रही है।
Source link