बालाघाट के अंतरराजिय पुल की मरम्त की स्वीकृति मिली: 96 करोड़ की लागत से महाराष्ट्र करेगा पुल की मरम्मत

[ad_1]
बालाघाट7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की सीमा पर बालाघाट कटंगी-तुमसर मुख्य सड़क में बोनकट्टा बावनथड़ी नदी पर निर्मित पुल की जर्जर हालत को देखते हुए यहां से करीब 2 सालों से भारी वाहनों की आवाजाही बंद है। इस पुल को फिर से बनाने की राह अब आसान होती दिख रही है। चूंकी उक्त पुल दो राज्यों की सीमा पर है और इसका निर्माण 1983 में महाराष्ट्र ने कराया था। इस बार भी तुमसर-मोहाड़ी विधायक राजू कारेमोरे के प्रयासों के बाद महाराष्ट्र सरकार ने पुल के निर्माण के लिए 96 करोड़ की राशि स्वीकृत की है।
1983 में निर्मित बावनथड़ी पुल पर यातायात के दौरान कंपन होने की स्थिती में भंडारा कलेक्टर संदीप कदम ने 27 सितंबर 2020 को इस पुल से सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया था।हालांकि करीब एक साल से हल्के वाहनों की पुल से आवाजाही जारी है। बताना जरूरी है कि बावनथड़ी पुल के सुपर स्ट्रक्चर गर्डर शहतीर में मायनर क्रेक्स आ गए है और पुल के बेरिंग भी क्षतिग्रस्त हो गए है। जिसके चलते इस पुल से भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है।
उल्लेखनीय है कि इस बावनथड़ी नदी पर निर्मित पुल पर भारी वाहनों की आवाजाही बंद होने की वजह से मालवाहक वाहनों को लंबी दूरी तय कर आना-जाना करना पड़ रहा है. जब भंडारा कलेक्टर ने पुल से सभी वाहनों के आवाजाही पर रोक लगाई तो बालाघाट जिले की जनता ने इस बात का विरोध किया था और तब कलेक्टर के निर्देशन पर एमपीआरडीसी की एक टीम ने पुल का निरीक्षण किया था। जिन्होनें कलेक्टर को स्थिति से अवगत कराया था हालांकि इस बीच छोटे वाहनों की आवाजाही पर लगे प्रतिबंध को हटा दिया गया अंतराजीय मार्गों पर दोनों राज्यों के मद से एक एक पूल बने है
Source link