बालाघाट एसपी का दावा: कुकर बम बनाने की तैयारी में थे नक्सली, पुलिस ने बारूद सहित अन्य सामग्री बरामद की

[ad_1]
बालाघाट8 घंटे पहले
बालाघाट जिले में नक्सली लगातार अपनी सक्रियता का अहसास कराते चले आ रहे हैं। इस बार नक्सली कुकर बम बनाकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे, जिसे पुलिस जवानों ने नाकाम करते हुए नक्सलियों के द्वारा जमीन के अंदर छिपाकर रखे गए डंप को बरामद कर लिया गया। डंप से पुलिस को बारूद, वायर, नक्सली साहित्य सहित अन्य सामग्री बरामद हुई है।
पुलिस के जवान मंगलवार की शाम लांजी थाना क्षेत्र के बोदालझोला के जंगल में सर्चिग के लिए गए थे। इस दौरान पुलिस के जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई थी, जिसमें 8 से 10 राउंड गोलियां चली। जंगल घना और रात्रि का समय हो गया था, इस लिए नक्सली भागने में कामयाब हो गए थे। इसके बाद हॉक फोर्स और सीआरपीएफ के जवानों ने सघन सर्चिंग की। इसमें नक्सलियों द्वारा जमीन में दबा कर रखे गए डंप बारूद, वायर, नक्सली साहित्य एवं अन्य सामग्री प्लास्टिक के कंटेनर में जमीन में दबा कर रखा गया था। इसे पुलिस ने सुरक्षित बरामद कर लिया है।
एसपी समीर सौरभ ने बताया कि बीते 4 दिनों से जवानों के द्वारा लांजी क्षेत्र के उत्तर क्षेत्र में सर्चिग की जा रही थी, इसमें हमने बड़ी सफलता हासिल करते हुए डंप बरामद किया है। इसका उपयोग नक्सलियों के द्वारा कुकर बम बनाने में किया जाता है।
Source link