Chhattisgarh
बालको सेक्टर-5 पार्षद कार्यलय में महिला सम्मेलन एवं माता का जगराता का किया गया आयोजन
कोरबा, 2 अक्टूबर । नवरात्री के पावन पर्व में वार्ड 39 के पार्षद-लोकेश चौहान के मार्गदर्शन में सेक्टर-5 पार्षद कार्यलय में महिला सम्मेलन एवं माता का जगराता कार्यक्रम (भजन कीर्तन) आयोजन हुआ। जिसमें वार्ड के 50 से भी अधिक महिला उपस्थित हुए। आरती कार्यक्रम होने का बाद सभी महिलाओ के द्वारा कुमकुम बिंदी कार्यक्रम आयोजित हुआ। साथ ही सभी महिलाओं को पूजन सामग्री एवं प्रसाद भेंट की गई। कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती रेणु प्रसाद,श्रीमती-ज्योति परिहार एवं वार्ड 39 के महिला समिति ने किया।

Follow Us