Chhattisgarh
Mahasmund Crime : 510 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

महासमुंद,07 अप्रैल । जिले के ब्लॉक बसना पुलिस ने महुआ शराब पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। 510 लीटर महुआ शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बसना थाना क्षेत्र बेल्डीपठार का मामला। मिली जानकारी के अनुसार बसना थाना क्षेत्र के बेल्डीपठार में नाले के नीचे महुआ शराब बनाया जा रहा था।
मुखबरों की सुचना पर घेराबंदी कर डहरू मिरी पिता मधुदास मीरी 57 साल को पकड़ लिया गया। उसके द्वारा एक झोपड़ी के अंदर तीन अलग-अलग चूल्हा जलाकर महुआ पास से शराब बनाया जा रहा था। जिसे गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से 510 लीटर महुआ शराब और एक मोटर सायकल बरामद किया गया है। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत कार्रवाई की जा रही है।
Follow Us