जंगल में मिले शव मामले में खुलासा: शराब भट्टी पर मजदूरी के रुपयों को लेकर हुआ था विवाद, भट्टी में धक्का देकर मार डाला

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Niwari
- There Was A Dispute Over The Money Of Wages At The Liquor Furnace, Pushed To Death In The Furnace
निवाड़ी3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

निवाड़ी जिले के मोहनपुरा के जंगल में बहादुर उर्फ लाला यादव की हत्या का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा कर दिया है। मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। विवाद शराब भट्टी पर मजदूरी के रुपयों को लेकर हुआ था। इसके बाद आरोपियों ने बहादुर यादव को उसी भट्टी में धक्का देकर जलाकर मार दिया था।
27 जुलाई को पुलिस को भेलसा के जंगल में सागौन के पेड़ के नीचे जली हुई लाश मिली थी। मृतक की पहचान बहादुर उर्फ लाला यादव पिता अतर सिंह के रूप में हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर हत्या की जांच शुरू की, और आरोपियों पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया। विवेचना के लिए निवाड़ी पुलिस अधीक्षक तुषारकांत विद्यार्थी ने एसडीओपी पृथ्वीपुर संतोष पटेल के नेतृत्व में थाना प्रभारी विनीत तिवारी आदि को मिलाकर 6 सदस्यीय दल गठित किया।
इस दौरान मृतक के भाई ने बताया कि गांव के रच्चू यादव नाम के युवक पैर पर जले का निशान दिखाई दिया। संदेह होने पर जब पुलिस ने रच्चू से पूछताछ की तो पता चला कि 26 जुलाई को रच्चू ने जंगल में कच्ची शराब बनाने की योजना बनाई थी, और मृतक बहादुर यादव को मजदूरी के लिए बुलाया था। इसी दौरान मजदूरी के रुपयाें को लेकर उनमें विवाद हुआ। राजपाल उर्फ रच्चू यादव पिता श्रीराम यादव, आशीष उर्फ अस्सु यादव पिता रमेश यादव, राजेश पिता मुन्नीलाल अहिरवार और मुन्ना पिता भैयालाल वाल्मीकि ने मिलकर उसकी जलती भट्टी में धक्का देकर हत्या कर दी।
मौके पर जलने से मौत होने के कारण मृतक को चारों आरोपियों ने साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से कुछ दूर ले जाकर सागौन के पेड़ के नीचे मिट्टी का तेल डालकर जला दिया। वहां से भाग गए। बहरहाल पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त कैरोसीन, बोतल, 3 बाइक बरामद कर ली है।
Source link