अग्निवीर सेना भर्ती में हाइट बढ़ाने की जुगाड़: सागर में एड़ी में गत्ता लगाकर तो सिर पर विग पहन पहुंचे अभ्यर्थी, जांच के दौरान पकड़ाए

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • After Putting Cardboard In The Heels In The Ocean, The Candidates Came Wearing Wigs On Their Heads, Caught During The Investigation.

सागर11 मिनट पहले

अग्निवीर सेना भर्ती रैली में गड़बड़ी करते पकड़ाए अभ्यार्थी।

सागर में अग्निवीर सेना भर्ती रैली चल रही है। सेना भर्ती के दौरान अपनी हाइट बढ़ाने के लिए कुछ अभ्यार्थियों ने अनोखा तरीका पहनाया। लेकिन जांच के दौरान वे पकड़े गए। जिसके बाद उन्हें भर्ती से बाहर कर दिया गया। दरअसल, बुधवार को मुरैना और दमोह जिले के अभ्यार्थी सेना भर्ती रैली में शामिल हुए। इस दौरान दो अभ्यार्थियों ने शरीर से छेड़छाड़ कर लंबाई बढ़ाने के लिए अनोखा तरीका अपनाया। एक अभ्यार्थी अपनी हाइट बढ़ाने के लिए एड़ी में गत्तानुमा वस्तु लगाकर पहुंचा तो एक ने सिर पर विग पहन रखी थी।

भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई। हाइट माप के दौरान उनकी जांच की गई। जांच में दोनों अभ्यार्थी असहज लग रहे थे। भर्ती प्रक्रिया में तैनात अधिकारियों ने उनका बारीकि से परीक्षण किया तो एक अभ्यार्थी की एड़ी में अतिरिक्त गत्तानुमा वस्तु चिपकी हुई मिली। वहीं एक अभ्यार्थी के सिर पर हाथ फेरा तो उसके सिर पर विग लगी हुई थी। मामला सामने आते ही अभ्यार्थियों को फटकार लगाते हुए भर्ती रैली से बाहर कर दिया गया।

हाइट बढ़ाने के लिए एड़ी में गत्ता लगाकर पहुंचा अभ्यार्थी पकड़ाया।

हाइट बढ़ाने के लिए एड़ी में गत्ता लगाकर पहुंचा अभ्यार्थी पकड़ाया।

चीटिंग कर रहे अभ्यार्थियों को भर्ती से बाहर किया
कर्नल संतोष कुमार ने बताया कि कुछ अभ्यार्थी अपनी लंबाई बढ़ाने के चक्कर में अपने बालों पर अतिरिक्त बाल लगाएं और पैर के नीचे अतिरिक्त सामान लगाकर भर्ती रैली में शामिल हुए थे, जो भर्ती रैली में जांच के दौरान पकड़े गए। जिनको तत्काल रैली से बाहर कर दिया गया है। बुधवार को 162 अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक जो परीक्षार्थी चयनित हुए हैं।

उनको भोपाल और जबलपुर आर्मी अस्पताल में अंतिम चिकित्सा परीक्षण के लिए भेजा जा रहा है। रैली स्थल पर विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा परीक्षण नहीं करवाया जाता। जबलपुर व भोपाल में विशेषज्ञों द्वारा चयनित अभ्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। रैली में सफल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए प्रवेश पत्र जारी किए जा रहे हैं। उनकी लिखित परीक्षा 15 जनवरी को ग्वालियर में आयोजित की जाएगी।

भर्ती रैली में अभ्यार्थियों से गतिविधियां करते सेना के अधिकारी।

भर्ती रैली में अभ्यार्थियों से गतिविधियां करते सेना के अधिकारी।

आज मुरैना और छतरपुर जिले के 6478 अभ्यार्थी लेंगे हिस्सा
सागर में अग्निवीर सेना भर्ती रैली 6 अक्टूबर से शुरू हुई है जो 20 अक्टूबर तक चलेगी। गुरुवार को भर्ती रैली में मुरैना जिले के 3684 और छतरपुर जिले के 2794 कुल 6478 अभ्यार्थी हिस्सा लेने के लिए सागर आएंगे। अग्निवीर भर्ती रैली रोजाना रात 12 बजे के बाद से शुरू होती है। जिसमें दौड़, लंबी कूद, हाई जंप समेत अन्य गतिविधियां कराई जा रही हैं।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button