लूडो में मकान मालिक से खुद को हारी महिला, पति से कहा- आकर लिखा पढ़ी कर लो..

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में एक महिला लूडो में खुद को अपने मकान मालिक से हार गई। इसके बाद महिला ने अपने पति को फोन लगाकर कहा कि, मैं लूडो में खुद को हार गई हूं, आकर लिखा-पढ़ी कर लो।इस बात की जानकारी होने के बाद पीड़ित पति कमा-धमाकर लौटा और पुलिस को इस बात की जानकारी दी। साथ ही अपना एक बयान सोशल मीडिया पर अपलोड किया, जो कि अब वायरल हो गया है।

राजस्थान से पति कमाकर पत्नी को भेजता था पैसा

पीड़ित पति ने दावा किया है कि, वह देवकली (प्रतापगढ़) में किराए के मकान में रहता था। 6 माह पहले कमाने के लिए वह राजस्थान चला गया। वहां से पत्नी को पैसा भेजता था लेकिन उसकी पत्नी उन पैसों को मकान मालिक के साथ जुए में उड़ाती रही। पैसे खत्म होने के बाद उसने खुद को भी दांव पर लगा दिया और खुद को हार गई।

खुद को हारने के बाद उसकी पत्नी ने ही फोन कर कहा, ”मैं खुद को लूडो में हार गई हूं। आकर लिखा-पढ़ी कर लो। अब हमारे चक्कर में पड़ोगे तो काटकर फेंक दिए जाओगे।”

मकान मालिक के साथ रह रही है पत्नी

पीड़ित पति के मुताबिक, वह रामपुर बेल्हा का निवासी है। उसकी पत्नी से उसके दो बच्चे भी हैं। उसने बताया कि लूडो में हारने के बाद पत्नी अब मकान मालिक के साथ ही रह रही है। मैंने काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं है।

Related Articles

Back to top button