भिंड में पॉलीथिन लगाकर अंतिम संस्कार कराया: मुक्तिधाम में नहीं था टीन शेड, बारिश की बूंदों से बुझ रही थी अंत्येष्ठि की आग

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhind
- There Was No Teen Shed In Muktidham, The Funeral Fire Was Being Extinguished By Raindrops
भिंडएक घंटा पहले
भिंड के गोहद क्षेत्र स्थित मानपुरा गांव में अंतेष्ठि की आग न बुझे, इसलिए गांव के लोगों ने पॉलीथिन के नीचे अंतिम संस्कार कराया। ये मामला बुधवार का है। गांव के मुक्तिधाम में टीन शेड न होने पर लोगों को बारिश के दौरान इसी तरह अंतिम संस्कार करने पर विवश होना पड़ता है।
भिण्ड जिले के गोहद अनुविभाग के ग्राम पंचायत बारहेड के ग्राम मानपुरा गांव निवासी बुजुर्ग महिला कैलाशी बाई का निधन हो गया। मृत महिला के परिजन उसका अंतिम संस्कार करने के लिए गांव के मुक्तिधाम पर गए। लगातार बारिश से मुक्तिधाम के कच्चे रास्ते को कीचड़ से पाट दिया था। कीचड़ से होकर परिजन शव को अर्थी पर लेकर मुक्तिधाम पहुंचे। यहां टीनशेड न होने के कारण अंतिम संस्कार करने में परेशानी होने लगी। ऐसे में परिजनों ने तत्काल पॉलीथिन की तिरपाल बनाई और उसके नीचे अंतिम संस्कार कराया। परिजनों ने भींगते हुए शव का अंतिम संस्कार किया। मानपुरा गांव का ये पहले मामला नहीं है। इससे पहले इन्हीं परेशानियों के साथ गांव के लोग अंतिम संस्कार करा चुके। हालांकि गांव के लोग कई बार मुक्तिधाम में टीन शेड लगवाने की मांग कर चुके है। परंतु अब तक कोई सुनवाई नहीं हो सकी।
Source link