बारिश से कार्यक्रम स्थल पर व्यवस्थाएं गड़बड़ाई: एलिवेटेड रोड: आज दूसरे चरण की घोषणा होने की संभावना

[ad_1]

ग्वालियर34 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
सभा स्थल, जहां बारिश से कीचड़ हो गया। अफसर देर रात तक यहां मुरम डलवाते रहे। - Dainik Bhaskar

सभा स्थल, जहां बारिश से कीचड़ हो गया। अफसर देर रात तक यहां मुरम डलवाते रहे।

लक्ष्मीबाई समाधि स्थल से हजीरा होते हुए ट्रिपल आईटीएम के पास तक 17.3 किमी में 1400 करोड़ से प्रस्तावित एलिवेटेड रोड के पहले चरण (6.5 किलोमीटर, लागत ~447 करोड़) के लिए गुरुवार को भूमिपूजन किया जाएगा। ये भूमिपूजन करने मुख्मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय नागरिक उड्‌डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं केंद्र व राज्य सरकार के अन्य मंत्री ग्वालियर आ रहे हैं।

शाम 4 बजे ये कार्यक्रम ट्रिपल आईटीएम के सामने स्थित खेल मैदान में होगा, लेकिन बुधवार को बारिश से कार्यक्रम स्थल पर तैयारियां बिगड़ गईं। जिन्हें देर रात तक दुरुस्त करने का काम चलता रहा। हालांकि, अधिकारियों का दावा है कि बारिश के कारण कार्यक्रम में परेशानी नहीं आएगी। अफसरों के अनुसार दूसरे चरण में गिरवाई से लक्ष्मीबाई समाधि स्थल के पास तक के लिए गुरुवार को घोषणा हो सकती है।

ढाई घंटे शहर में रुकेंगे वीआईपी

भूमिपूजन के लिए सीएम, केंद्रीय मंत्री एवं प्रदेश के मंत्री गुरुवार को ढाई घंटे शहर में रहेंगे। सीएम शिवराज सिंह चौहान दोपहर 3.15 बजे राजकीय विमान से ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। साथ में लोक निर्माण विभाग मंत्री गोपाल भार्गव एवं प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट भी आएंगे।

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर दोपहर 2.20 बजे विशेष विमान से दतिया पहुंचेंगे और वहां से दोपहर 3.30 बजे ग्वालियर आएंगे। वहीं केंद्रीय नागरिक उड्‌डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दोपहर 3.10 बजे विशेष विमान से एयरपोर्ट पहुंचेंगे।

कार्यक्रम खत्म होने के बाद शाम 5.45 बजे मुख्यमंत्री चौहान, केंद्रीय मंत्री सिंधिया, मंत्री भार्गव, मंत्री सिलावट राजकीय विमान से भोपाल रवाना होंगे। गडकरी भी शाम 5.45 बजे विशेष विमान द्वारा नागपुर के लिए रवाना होंगे।

इनका भी भूमिपूजन-लोकर्पण होगा

  • एलिवेटेड रोड भूमिपूजन
  • इंटर स्टेट बस टर्मिनस (आईएसबीटी) भूमिपूजन
  • कुरवाई से मुंगावली होते हुए चंदेरी खंड पर टू लेन पेव्ड शोल्डर का भूमिपूजन
  • मिहोना बायपास, लहार बायपास, दबोह बायपास, भांडेर बायपास भूमिपूजन
  • चीनौर से करहिया और करहिया से भितरवार सड़क भूमिपूजन
  • डबरा से पिछोर रोड, कटारे समाधि से बडेरा रोड भूमिपूजन
  • मेघोनाबाड़ा से अमरोद सड़क का लोकार्पण
  • शताब्दीपुरम से यादव धर्मकांटे तक बने आरओबी का लोकार्पण। नोट: इन प्रोजेक्ट की लागत 1128 करोड़ रुपए है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button