बारिश के पानी से इटारसी में बही कार: सुखतवा नदी पर पर भरा पानी, नेशनल हाईवे 46 बंद, पढ़ें…पूरी खबर

[ad_1]

इटारसी2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सोमवार की दोपहर में हुई तेज बारिश से तिलक सेंदुर में एक कार बारिश के पानी में बह गई। पथरोटा थाना प्रभारी प्रवीण चौहान ने बताया कि तिलक सेंदुर में नदी में कार बह जाने की सूचना मिली है। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। लेकिन एक कार पहाड़ों से आए बारिश के पानी में खिलौने की तरह बहती नजर आई। घटना के बाद पथरोटा पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं, लगातार एक घंटे की तेज बारिश से नेशनल हाईवे 46 सुखतवा नदी बारिश का पानी आ जाने से रोड बंद हो गया।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button