बातों में उलझाकर खाता किया खाली…: मददगार बनकर आया था ठग, नहीं रूक रही एटीएम कार्ड बदलकर ठगी

[ad_1]

ग्वालियर33 मिनट पहले

ग्वालियर में पिता के खाते से पांच हजार रुपए निकालने एटीएम बूथ पर आए छात्र को बातों में उलझाकर एक ठग ने एटीएम कार्ड बदलकर पूरा खाता खाली कर दिया। घटना हजीरा थाना क्षेत्र के चार शहर का नाका एटीएम बूथ की है। घटना का पता चलते ही पीडि़त थाने पहुंचा और मामले की शिकायत की। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

यह है पूरा मामला

ग्वालियर के हजीरा थाना क्षेत्र के इंद्रानगर चार शहर का नाका निवासी सोमेश कुमार पुत्र कैलाश कुमार असटया छात्र है। बीते रोज उनके पिता को शहर से बाहर जाना था तो उन्होंने अपना एटीएम कार्ड सोमेश को दिया और पांच हजार रुपए खाते से निकालकर लाने की कहा। जिस पर सोमेश एटीएम कार्ड लेकर चार शहर का नाका स्थित एक एटीएम बूथ पर पैसे निकालने आया। कुछ देर प्रयास करने के बाद रुपए निकले, लेकिन मशीन में फंस गए। जिस पर पास ही खड़ा युवक आया और मदद करने का झांसा देकर उसका कार्ड बदलकर दूसरा कार्ड दिया और दूसरी मशीन से पैसे निकालकर उसे दे दिए। रुपए लेकर वह भी चला आया और कुछ ही देर बाद उसके पिता का कॉल आया और बताया कि उनके खाते से लगातार पैसे निकल रहे है।

कार्ड बदला देखकर पता चला घटना का

पिता की बात सुनते ही उसने एटीएम कार्ड पर नजर डाली तो पता चला कि उसके पास जो कार्ड है वह उसका नहीं है। इसका पता चलते ही वह बैंक पहुंचा और खाता ब्लॉक कराया, लेकिन तब तक ठग उनके खाते में जमा 35 हजार रुपए निकाल कर खाता खाली कर चुका था। इसका पता चलते ही वह थाने पहुंचा और मामले की शिकायत की। पुलिस ने उनकी शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर ठग की तलाश की जा रही है। जल्द हरी आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।

लगातार वारदातें

साइबर एक्सपर्ट का कहना है कि एटीएम कार्ड बदलकर ठग रोजाना वारदातों को अंजाम दे रहे है। बदमाशों से बचने के लिए कस्टमर एटीएम बूथ इस्तेमाल करने पर जब कोई पैसे निकाल रहा है तो अंदर ना जाए और जब खुद इस्तेमाल करे तो किसी को भी अंदर ना आने दे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button