Chhattisgarh

बाड़ा एवं शीतला माता मंदिर निर्माण का भूमि पूजन

श्री जैतू साव मठ के गांव भरेंगा के प्राचीन बाड़ा एवं माता शीतला मंदिर के नवनिर्माण हेतु भूमि पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम भरेंगा के बाड़ा एवं शीतला मंदिर के नवनिर्माण के लिए भूमि पूजन के कार्यक्रम में महामंडलेश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास, ट्रस्ट कमेटी के वरिष्ठतम सदस्य अजय तिवारी एवं सचिव महेंद्र अग्रवाल सम्मिलित हुए।

भगवान राघवेंद्र सरकार की विधिवत पूजा अर्चना करके उपस्थित श्रद्धालु भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर राजेश्री महन्त रामसुंदर दास ने अपने संदेश में कहा कि- जैतू साव मठ का यह प्राचीन कालीन बाड़ा जर्जर हो गया है, इसलिए इसके नवनिर्माण हेतु भूमि पूजन किया गया है। इसके बन जाने से आम जनता को अपने कार्यों के संपादन में सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि प्राचीन शीतला मंदिर का भी ग्राम वासियों के इच्छा अनुसार निर्माण कार्य संपन्न होगा।

तिवारी जी ने कहा कि -ग्राम वासियों की इच्छा के अनुसार सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यों को सुचारू रूप से संपन्न करने के लिए यहां बाड़ा निर्माण एवं धार्मिक आस्था को ध्यान में रखकर मंदिर निर्माण का भूमि पूजन किया गया है। निर्माण शीघ्र पूरा होगा। दाऊ अग्रवाल ने कहा कि- आप सभी ने यहां हनुमान जी के मंदिर के निर्माण के लिए आग्रह किया था वह बन करके लोकार्पित हो चुका है, उसका सदुपयोग आप सभी ग्राम वासी कर रहे हैं। निकट भविष्य में यह कार्य भी संपन्न होगा। यह बाड़ा सर्व सुविधा युक्त आधुनिकतम रूप से निर्मितहोगा। कार्यक्रम में गांव के सरपंच चैतराम यादव, रामपाल ठाकुर, अवध सिंह, छत्रपाल, ढेबर गुरुजी,अमर दास, पंच एवं प्रतिष्ठित नगरीक गण व मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव, अंकित दुबे सहित लोग बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए।

Related Articles

Back to top button