बाजार में खरीफ फसल की आवक होने लगी: मंडी में रौनक… किसानों ने शुरू किया उपज का लाना

[ad_1]
सुल्तानपुर5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

नीलामी के लिए अपनी बारी का इंतजार करते किसान।
दीपावली के बाद अब बाजार में खरीफ फसल की आवक हाेने लगी है। क्षेत्र के सीमांत कृषक बाजार में अपने खेतों की उपज लाते नजर आने लगे हैं । वैसे तो सुल्तानपुर क्षेत्र में धान मात्र 5 से 10% ही कटती दिखाई दे रही है। नगर की मंडी में धान के अलावा मक्का भी दिखाई दे रहा है।
उप मंडी प्रभारी मंडी निरीक्षक राहुल धुर्वे ने बताया कि मंडी में नवीन फसल की आवक शुरू हो गई है। अभी अनाज की जैसी आवक होना चाहिए वैसी नहीं दिख रही है जिसमें पीली मक्का का अधिकतम मूल्य 1850 रुपए क्विंटल एवं पूसा बासमती का 2550 रुपए के भाव से मंडी में खरीदी की गई है । 5-7 नवंबर के आसपास मंडी में धान की आवक तेज होगी जिसमें अच्छे स्तर की धान आने लगेगी और इसका भाव भी अच्छा होगा, ऐसा अनुमान है ।
खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us