बाघ ने किया गाय का शिकार: झिरपा वन परिक्षेत्र के गाडरवाड़ा के रिहायशी इलाकों में पहुंचा बाघ, शिकार के बाद मचा हड़कंप

[ad_1]

छिंदवाड़ाएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

खेत के समीप जंगल में चराई के लिए छोड़ी गाय का बाघ ने शिकार किया है। पशु पालक जब गाय की तलाश में जंगल पहुंचा तो गाय को मृत अवस्था में एक नाले में पाया, जिसके समीप ही बाघ के पगमार्क मिले हैं। बाघ के हमले से गांव में दहशत व्याप्त है।

घटना वन परिक्षेत्र झिरपा अंतर्गत चावलपानी पंचायत से लगभग 5 किमी दूर गाडरवाड़ा रोड क्षेत्र में दूधी नदी के किनारे वाले जंगल में नाले में गाय का शव मिला। नजरपुरढाना निवासी पशु पालक सुजीत इरपाची पिता पन्नालाल ने बताया कि उसने गुरूवार सुबह गाय को चराई के लिए छोड़ा था, जो खेत के समीप जंगल की ओर गई लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटी।

गाय को तलाशने पर गांव से लगभग दो किमी दूर नाले में गाय मृत अवस्था में मिली, जिस पर किसी हिंसक वन्यप्राणी द्वारा हमला के निशान पाए गए। मृत गाय के समीप ही बाघ के पगमार्क जमीन पर मिले हैं।

वन परिक्षेत्र झिरपा अंतर्गत चावलपानी बीट के उप परिक्षेत्र अधिकारी मलकू शाह बट्टी कहते हैं कि नरसिंहपुर जिले की सीमा के समीप बाघ द्वारा गाय का शिकार करने की सूचना मिली है। मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है। नियमानुसार आवश्यक कार्रवाही की जाएगी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button