Chhattisgarh

बाईक सवार तीन युवकों को अज्ञात वाहन ने ठोका, एक युवक की मौत

रिपोर्टर विकास चौहान

रायगढ़, 30 जून । घरघोड़ा बायपास में कल रात 11 बजे के आसपास बाईक सवार तीन लोगों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारा है जिसमे एक युवक कि मौत हो गई है

जानकारी अनुसार घरघोड़ा से कंचनपुर जाने वाले बायपास में एनटीपीसी कंचनपुर गेट के पास अज्ञात वाहन बाईक सवार युवकों को ठोंक दिया टक्कर में एक युवक कि मौके पर मौत हो गई है

प्राप्त जानकारी अनुसार किशन यादव पिता जुगनू यादव उम्र 20 वर्ष निवासी हमाल पारा खरसिया हा मु वार्ड 2 घरघोड़ा अपने साथी अजय भट्ट और शुभम केंवट निवासी खरसिया के साथ अपने मोटरसाइकिल से छाल रोड बायपास से कंचनपुर रोड से होते हुए घरघोड़ा कि तरफ आने के समय अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया । टक्कर से किशन यादव को गंभीर चोट लगी थी। घटना के बाद दो साथ मौके से भाग गये था। घटना कि सुचना पर डायल 112 मौके पर पहुंचकर घायल किशन यादव को घरघोड़ा हॉस्पिटल पहुंचाया। हॉस्पिटल पहुँचने के बाद डाक्टर ने किशन यादव को मृत घोषित कर दिया। परिजनों कि सुचना पर घरघोड़ा पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे कि कार्यवाही में जुट गई है।

घरघोड़ा थाना के एसआई खेमराज पटेल ने बताया कि प्रथम दृस्टिया युवक कि मौत सडक हादसे में होना प्रतीत होता है पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जाँच के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा।

Related Articles

Back to top button