बाईकर्स ने साइकिल सवार को मारी टक्कर!: चांदा मेटा में बाजार से लौट रहा था युवक, तभी बाइक सवार ने रौंदा, अस्पताल में परिजनों ने किया हंगामा

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Chhindwara
- The Youth Was Returning From The Market In Chanda Meta, When The Bike Rider Trampled, The Family Created A Ruckus In The Hospital
छिंदवाड़ाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

चांदामेटा के बाजार रोड में मंगलवार को बेलगाम बाईक सवार ने साईकिल सवार को टक्कर मार दी। दुर्घटना में इस साईकिल सवार बालक की परासिया के निजी अस्पताल में मौत हो गई, मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लगाकर हंगामा कर दिया। अस्पताल में हंगामा की खबर के बाद परासिया टीआई प्रतीक्षा मार्को टीम के साथ मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया। परिजनों से चर्चा कर शव को मरचुरी भेजा। इस बीच चांदामेटा टीआई राजेंद्र मर्सकोले भी टीम के साथ परासिया पहुंच गए।
घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार परासिया बाजार रोड वार्ड क्रमांक 11 निवासी रविशंकर साहू का 17 वर्षीय पुत्र सौरभ साहू बाजार रोड पर मस्जिद के समीप इलैक्ट्रानिक्स की दुकान पर हैलोजन लाईट लेने गया था। इसी दौरान तेज गति से आ रही मोटर साईकिल ने सौरभ कोटक्कर मार दी।
बाईक को चांदामेटा का ही निवासी किशोर चला रहा था, उसके पीछे कोई बालिका बैठी थी। टक्कर से सौरभ सडक पर गिरकर घायल हो गया, उसे लेकर अस्पताल लाया गया, परासिया स्टेशन रोड के इस निजी अस्पतालमें शाम साढ़े पांच बजे के आसपास सौरभ की मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा लिया है जबकि जांच शुरु कर दी है।
पिता ने लगाया लापरवाही का आरोप
मृतक के पिता रविशंकर का आरोप है कि उनके बेटे की मौत अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के चलते हुई है, दरअसल जब उसे अस्पताल लाया गया तो वो होश में था, उसकी जोर-जोर से सांसे चल रही थी अस्पताल ने उसे एडमिट किया। इस दौरान जो इंजेक्शन उसे लगाया गया, उसके बाद वह होश में नहीं आया पुलिस मामले की जांच कर रही है । चिकित्सक से इलाज का पर्चा भी लिया गया है।

आज दूसरा बेटा भी खो दिया
रविशंकर साहू चांदामेटा में किराना दुकान संचालित करते हैं, पेशे से व्यापारी रविशंकर के दो बेटे थे पहले बेटा कैंसर के चलते पूर्व में खत्म हो चुका है, जबकि सौरभ उनका दूसरा बेटा था ।
जिसकी मंगलवार के दिन सड़क हादसे में जान चली गई। दूसरे बेटे को खोने के बाद परिजनों का बुरा हाल है, क्षेत्रवासी भी मातम में हैं। उधर बेसुध पिता बेटे को खोने के बाद अस्पताल पर कार्यवाही की मांग कर रहे हैं
Source link