National

बाइक सवार नदी में बहा, पुल के ऊपर से कई लोग बाइक लेकर गुजरते दिखाई दिए…

वानापार्ति,09अक्टूबर। खराब मौसम और भारी बारिश कई बार आम जनता के लिए परेशानी का सबब बन जाती है. इसकी वजह से कई बार बड़े हादसे हो जाते हैं और इन हादसों के वीडियो भी सामने आते रहते हैं. अब तेलंगाना के वानापार्ति का एक वीडियो सामने आया है. बारिश के कारण उफनाई नदी का पानी वानापार्ति के मदनापुर और आत्माकूर के बीच बने पुल तक आ गया था. इस पुल से गुजर रहा एक बाइक सवार अपनी पत्नी और बच्चे के साथ नदी के तेज बहाव में बह गया. वीडियो में लगभग डूबते पुल के ऊपर से कई लोग बाइक लेकर गुजरते दिखाई पड़ रहे हैं. तभी पत्नी और बच्चे के साथ एक बाइक सवार भी वहां से गुजरता है लेकिन पानी के तेज बहाव में उसका संतुलन बिगड़ जाता है और बाइक समेत तीनों ही पानी में डूब जाते हैं. इन लोगों की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

Related Articles

Back to top button