बाइक ना देने पर मारपीट: शराब लेने के लिए युवक से मांगी बाइक, मना किया तो लाठियों से पीटा, अस्पताल में भर्ती

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Damoh
  • Asked For A Bike From A Young Man To Take Alcohol, If He Refused, He Was Beaten With Sticks, Admitted To The Hospital

दमोहएक घंटा पहले

दमोह जिले के पथरिया थाना क्षेत्र में आने वाले केवलारी गांव में एक युवक ने अपने गांव के ही कुछ लोगों को बाइक देने से मना कर दिया, तो उन्होंने मिलकर उसकी पिटाई कर दी। लाठियों से किए गए हमले में युवक घायल हो गया। परिवार के लोग घायल को पहले पथरिया स्वास्थ्य केंद्र और फिर जिला अस्पताल लेकर आए हैं।

अंडे खाने के लिए गया था युवक

केवलारी गांव निवासी घायल नरेंद्र लोधी ने बताया कि वह गांव की एक दुकान पर अंडे खाने के लिए गया था। तभी वहां पर चंदन लोधी शराब के नशे में पहुंचा और मेरी बाइक मांगने लगा। आरोपी ने मुझसे कहा कि मुझे शराब लेने जाना है, इसलिए अपनी बाइक दे। जैसे ही मैंने मना किया, तो आरोपी चंदन ने अपने साथी रत्नेश सोनी और घनश्याम के साथ मिलकर लाठियों से हमला कर दिया।

मैं कुछ देर वहां पर बेहोश पड़ा रहा। बाद में परिवार के लोग मुझे पथरिया अस्पताल लेकर पहुंचे। आरोपी पथरिया अस्पताल पहुंचे और वहां पर भी मुझे धमकाया। इसके बाद मैं एंबुलेंस से अस्पताल आया हूं। घायल नरेंद्र ने बताया कि अभी उसने पुलिस में रिपोर्ट नहीं की है। अस्पताल चौकी पुलिस ने घायल से जुड़े घटनाक्रम की सूचना पथरिया थाना टीआई को दे दी है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button