बांध प्रभावितों के लिए लगा शिविर: सुबह से शाम तक लगी रही भीड़, 25 प्रतिशत लोगों को मुआवजा राशि नहीं मिली

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sehore
  • The Crowd Continued From Morning To Evening, 25 Percent People Did Not Get The Compensation Amount

सीहोरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

राजगढ़ सीमा के बीच बहने वाली पार्वती नदी पर करोड़ों की लागत से बन रहे डैम का काम करीब 20 फीसदी शेष बचा है। 8 महीने बाद बारिश में प्रभावितों के घर और जमीन पानी में डूब जाएंगे। लेकिन अभी ‘श्यामपुर तहसील के 5 गांव डूब जाने के बाद भी 25 प्रतिशत लोगों को मुआवजा राशि नहीं मिल सकी है।

इसके अलावा उनके विस्थापन के लिए कोई जगह तय नहीं होने और सिंचित जमीन को असिंचित बताने, असिंचित भूमि की मुआवजा, डूब क्षेत्र से प्रभावित रास्ते, परिवार का विस्थापन, शासकीय भूमि पर मकान के मुआवजे की मांग, निजी भूमि पर मंदिर, निजी भूमि पर बगीचा, पूरक अवार्ड में नाम शामिल किए जाने से संबंधित शिकायतों के निराकरण के लिए ‘शनिवार को चांदबढ़ जागीर पंचायत परिसर में विधायक सुदेश राय पहले और कलेक्टर प्रवीण सिंह के निर्देश पर 14 नवंबर को तहसील में आए 310 आवेदनों के आवेदनकर्ताओं के सामने सुनवाई के लिए शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में राजस्व अधिकारी व राजगढ़ जिला के संसाधन अधिकारी मौके मौजूद रहे।

20 फीसदी काम शेष

पार्वती नदी में चल रहे डैम का काम 80 फीसदी पूरा हो गया है। 20 प्रतिशत काम बचा है। रसोई बांध परियोजना नाम इस बांध में 16 गेट लग चुके है। 2 गेट लगना बाकी है।

नायब तहसीलदार ज्योति पटेल ने कहा कि शिविर में 310 आवेदनों को निराकरण के लिए आवेदनकर्ता समक्ष अवगत कराने के लिए कलेक्टर व एसडीएम के निर्देश पर शिविर का आयोजन किया गया था। हर मंगलवार को संबंधित हल्का पटवारी चांदबढ़ जागीर में बैठक सुनवाई के लिए बैठने के निर्देश दिए है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button