Chhattisgarh

“बहुपयोगी सामग्री बाँटकर वृद्धजनों का किया सम्मान”

कोरबा, 24 सितम्बर । पितरों की सेवा को समर्पित पितृपक्ष के अवसर पर आज राष्ट्रीय ब्राह्मण संघ महिला प्रकोष्ठ कोरबा इकाई के द्वारा स्थानीय सर्वमंगला मंदिर स्थित वृद्धाश्रम में उपस्थित वृद्धजनों को दैनिक जीवन उपयोगी आवश्यक सामग्रियों का विवरण कर उनका हाल चाल पूछते हुए उनका सम्मान किया गया।


सर्वप्रथम समाज की बहनों द्वारा आश्रम के केयर टेकर वीरू यादव जी के सानिध्य में समस्त वृद्धजनों को आश्रम के सेंट्रल हाॅल में बैठाया गया तत्पश्चात उनका विधिवत सम्मान कर उन्हें दैनिक आवश्यकता की वस्तुएं गमछा , तेल , साबुन, क्रीम तथा खाने पीने की चीज़ें प्रदान की गईं । इसके पश्चात समाज की बहनों द्वारा उपस्थित वृद्धजनों से उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी एवं कुशल क्षेम पूछा गया।


देर तक चले इस कार्यक्रम में समाज के प्रांतीय स्तर के पदाधिकारीगण संरक्षिका श्रीमती कामायनी दुबे, सचिव श्रीमती राखी सविता पांडे, सहित कोरबा जिला इकाई की निवृत्तमान अध्यक्ष श्रीमती ऊषा पांडे, वर्तमान अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी तिवारी ,सचिव श्रीमती संध्या द्विवेदी, कोषाध्यक्ष श्रीमती वर्षा मिश्रा,सह कोषाध्यक्ष श्रीमती ज्योत्सना दांडेकर एवं श्रीमती चंद्रबाला शुक्ला, श्रीमती शुभ्रजा बाजपेई आदि समाज की बहनें उपस्थित रहीं ।

Related Articles

Back to top button