बस स्टैंड हरदीबाजार में 17वां दुर्गा पूजा उत्सव प्रारंभ

कोरबा,हरदीबाजार। मां दुर्गा उत्सव समिति बस स्टैंड हरदीबाजार द्वारा लगातार 17वें वर्ष दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है। नवरात्रि के प्रथम दिन विधि-विधान से दुर्गा माता की शैलपुत्री रूप में प्राण-प्रतिष्ठा कर पूजा-अर्चना की गई।
समिति द्वारा नवरात्रि के नौ दिनों तक विविध सांस्कृतिक व धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें रंगोली प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता, आर्केस्ट्रा, जस जागरण, झांकी प्रदर्शन और जादू शो शामिल रहेंगे।
बस स्टैंड हरदीबाजार का यह दुर्गा पूजा क्षेत्र में प्रसिद्ध और आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यहां विशेष रूप से मांदर की थाप पर आरती संपन्न की जाती है। प्रतिदिन आरती उपरांत श्रद्धालुओं को प्रसाद स्वरूप खीर, पूड़ी, खिचड़ी, जलेबी, हलुवा और चना वितरित किया जाएगा।
मां दुर्गा उत्सव समिति ने हरदीबाजार सहित आसपास के क्षेत्र के श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर उत्सव की गरिमा बढ़ाने की अपील की है।