Chhattisgarh

बस स्टैंड हरदीबाजार में धूमधाम से हुआ रावण दहन

हजारों की भीड़, आतिशबाजी ने बांधा समां

कोरबा,03 अक्टूबर 2025। नवरात्रि और दशहरा पर्व के अवसर पर माँ दुर्गा उत्सव समिति, बस स्टैंड हरदीबाजार के तत्वावधान में बस स्टैंड दुर्गा पंडाल के पास भव्य दशहरा उत्सव का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत आचार्य हीरालाल पांडेय के द्वारा रावण दहन पूर्व पूजा-अर्चना के साथ हुई। इसके पश्चात आतिशबाजी के बीच रावण का दहन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि समाजसेवी एवं भाजपा नेता यशवंत राठौर व यदुराज राठौर उपस्थित रहे। उनके साथ मुकेश जायसवाल सहित अनेक गणमान्य नागरिक भी शामिल हुए।

बस स्टैंड हरदीबाजार में आयोजित इस रावण दहन कार्यक्रम में क्षेत्रवासियों की भारी भीड़ उमड़ी। समिति द्वारा पटाखों और आतिशबाजी ने वातावरण को उत्साह और रोमांच से भर दिया। लगातार नौ दिनों तक विभिन्न सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन के बाद दशहरे के दिन रावण दहन के साथ उत्सव का समापन हुआ।

माँ दुर्गा उत्सव समिति बस स्टैंड हरदीबाजार के पदाधिकारी अध्यक्ष निलेन्द्र राठौर, सचिव विनय चंद्राकर, कोषाध्यक्ष नवनीत गुप्ता सहित समिति के सभी सदस्य एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण व नगरवासी इस आयोजन में शामिल हुए।


क्या आप चाहेंगे कि मैं इसमें शामिल सभी समिति सदस्यों और अतिथियों की लंबी सूची को समाचार शैली में संक्षिप्त कर दूँ ताकि अख़बार में पढ़ने योग्य और प्रभावशाली लगे?

Related Articles

Back to top button