पटवारी संघ ने किया विरोध: नटेरन के तहसीलदार सोनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग, सभी तहसील मुख्यालयों पर संघ ने सौंपा ज्ञापन

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Harda
  • Demand For Action Against Tehsildar Soni Of Nateran, Union Submitted Memorandum At All Tehsil Headquarters

हरदा8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सोमवार को हरदा के पटवारियों ने सभी तहसील मुख्यालय पर ज्ञापन सौंप कर विदिशा की नटेरन के तहसीलदार सत्यनारायण सोनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है। पटवारी संघ का आरोप है कि विदिशा जिले की नटेरन तहसील के पटवारी अंकित बधावन की तहसीलदार के अभद्रता पूर्वक व्यवहार ओर प्रताड़ना के कारण दुर्घटना में हुई असमय मृत्यु हुई है।

जिसके विरोध में मध्यप्रदेश पटवारी संघ के आह्वान पर तहसील नटेरन के तहसीलदार सत्यनारायण सोनी पर अफआईआर दर्ज कर दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग की है। जिले के पटवारियों ने सोमवार को सभी तहसील मुख्यालय पर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। साथ ही तीन दिवस में कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

संघठन के पदाधिकारियों का कहना है कि मामले में पीड़ित परिवार के परिजनों ने तहसीलदार की अभद्रता का प्रमाण मोबाइल वार्तालाप का ऑडियो क्लिप और तहसीलदार के मैसेज प्रस्तुत कर तहसीलदार सत्यनारायण सोनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की है।

मध्यप्रदेश पटवारी संघ ने ज्ञापन में कहा कि तहसील नटेरन विदिशा में तहसीलदार सत्यनारायण सोनी ने मप्र शासन की ओर से दिए गए आदेश व पटवारी संघ भोपाल के आह्वान पर तहसील के पटवारियों द्वारा दिए गए ज्ञापन के विपरीत जाकर नटेरन तहसील के पटवारियों को मानसिक प्रताड़ना व अभद्र व्यवहार करते हुए अमानवीय तरीके से अवकाश के दिन कार्य करने के लिए मजबूर किया।

जो अत्यधिक निरंतर कार्य करने के दबाव को प्रदर्शित करता है। पटवारी स्व.अंकित वधावन की तहसीलदार नटेरन को अवकाश के दिन अवकाश लेने के लिए निवेदन भी किया गया था। जिसमें तहसीलदार सोनी ने अमानवीयता का परिचय देते हुए अस्वीकृत किया।

जिससे मानसिक दबाव होने के कारण तहसील नटेरन से घर लौटते समय तहसील अध्यक्ष अंकित वधावन की आकस्मिक दुर्घटना में जान चली गई। उक्त मांग 3 दिवस में पूरी नहीं की गई, तो मजबूरन मप्र पटवारी संघ भोपाल के निर्णय अनुसार आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button