बस स्टैंड से पकड़ा 21 डलिया मावा: भिंड से ग्वालियर लाया गया था, यहां से दूसरे शहरों में भेजा जाना था

[ad_1]

ग्वालियर39 मिनट पहले

ग्वालियर जिला प्रशासन और पुलिस महकमे द्वारा लगातार मिलावटी और दूषित खाद्य पदार्थों की बिक्री और सप्लाई करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इस बीच ग्वालियर क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि ग्वालियर बस स्टैंड से मिलावटी पाउडर युक्त मावा अन्य दूसरे राज्यों में ग्वालियर से भेजा जा रहा है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम ग्वालियर बस स्टैंड पर पहुंची और यहां जांच पड़ताल के बाद करीबन 21 डालिया मिलावटी मावा एक बस से बरामद किया है। मावा की डलिया में कुल 800 सौ किलो मावा भरा हुआ था जिसकी कीमत 2 लाख 52 हजार रुपए बताई जा रही है।

यह मिलावटी मावा ग्वालियर से दूसरे शहरों को भेजा जाना था लेकिन उससे पहले क्राइम ब्रांच को सूचना मिल गई थी। जिसके बाद ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने खाद्य विभाग जिला प्रशासन और संबंधित विभागों को सूचना दी थी और क्राइम ब्रांच की कार्रवाई के दौरान अन्य प्रशासनिक संस्थाएं भी मौजूद रहीं। सूचना मिलने पर खाद्य विभाग के अधिकारी मौके पर जा पहुंचे। जहां पड़ताल के बाद मावा के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं। पूछताछ में पता चला था कि यह मावा भिंड से किसी व्यक्ति द्वारा ग्वालियर भेजा गया था। उसके बाद से अन्य शहरों में सप्लाई होने वाला था। अब पुलिस भिण्ड से मावा भेजने उस व्यक्ति की तलाश कर रही है।

पुलिस का कहना

क्राइम ब्रांच एडिशनल एसपी राजेश दंडौतिया का कहना है कि सूचना मिली थी कि एक बस में नकली मावा बाहर भेजा जा रहा है। जिसके आधार पर एक बस की तलाशी लेने पर मावे की 21 डलिया मिली थी। जिसकी सूचना देकर खाद्य विभाग को मौके पर बुलाया गया था विभाग के अधिकारियों ने मावे के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं। यह मावा भिण्ड से किसी व्यक्ति द्वारा ग्वालियर से भेजा जा रहा था जिसकी तलाश की जा रही है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button